भारत ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में पड़ोसी देश द्वारा किए गए सैन्य और ड्रोन हमलों के जवाब में लाहौर में पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है। इसने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित क्षेत्रों में पाकिस्तानी हमलों का मुकाबला करने के लिए हार्पी ड्रोन नामक इजरायली ड्रोन के उपयोग के साथ-साथ एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों का सहारा लिया।
#IndianArmy #JammuAndKashmir #AirDefence #MissilesAttack #LiveUpdates #AsianetNews #operationsindoornews #india #indiapakistanwar #indiapakistanconflict #indiapakistan #indiapakistanlatest #pahalgamattack #pahalgamtragedy #pahalgam #pakistan #pakistanarmy #pakistani #drone #pakistandefense